बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो
कुशलगढ़ नगर मे रोटरी क्लब का गठन
कुशलगढ नगर मे रोटरी क्लब का गठन हुआ। जिसे लेकर रतलाम रोड़ स्थित तपस्या भवन पर आयोजित बैठक में रोटरी क्लब कुशलगढ के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई । इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने एक मत से कुशलगढ मे रोटरी क्लब का गठन कर सामाजिक क्षेत्र में काम करने पर जौर दिया। रोटरी चेयरमेन न्यू क्लब एक्सटेंशन कमेटी (उदयपुर जोन)मधु सरिन ने रोटरी क्लब कुशलगढ के गठन पर सहमति दी। फाउंडर सदस्य सीए पथिक मेहता ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से समाजसेवी राजेन्द्र गादिया को रोटरी क्लब कुशलगढ का अध्यक्ष, एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा को सचिव, अर्पण चोपड़ा को कोषाध्यक्ष ,पंकज लुणावत को निदेशक सदस्य और मयंक लुणावत को निदेशक अंतरराष्ट्रीय नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष गादिया ने बताया कि जल्दी ही कार्यकारिणी का विस्तार कर रोटरी क्लब नित्य समाजसेवा का काम करेगी ।इस नियुक्ति की घोषणा पर रोटरी क्लब के सभी सदस्यो मे जितेंद्र राठौड़, एडवोकेट हरेन्द्र पाठक, सुधीर स्वर्णकार, कमलेश कावड़िया, मनीष लुणावत, नितिन सोलंकी,लोकेश बाठिया, सुधीर गादीया, स्वाधीन लुणावत आदि सदस्य मौजूद थे।