बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश
मेरा पशुचिकित्सालय मेरा अभिमान
बांसवाडा गोशाला ने गोभक्तो- पशुपालको के लिये की वाटर कुलर की व्यवस्था किया सहयोग ।
बांसवाड़ा गौशाला मंदारेश्वर द्वारा पशुचिकित्सालय मे आगन्तुक गोभक्तो ओर पशुपालको को शीतल पेय हेतु वाटर कुलर हेतु रु0 15000/- का चेक* अधिकारियों को हस्तगत कराया।
प्रदेश सरकार और चिकित्सालय विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे *मेरा पशु चिकित्सालय मेरा अभिमान* अभियान अंतर्गत विभाग द्वारा भामाशाह को पशु चिकित्सालय को विभिन्न कार्यों के लिए सहयोग हेतु आमंत्रण दिया ।
प्रदेश भर में चल रहे इस स्वाभिमानी कार्यक्रम के अंतर्गत मंदारेश्वर मार्ग पर स्थित बांसवाड़ा गौशाला के पदाधिकारियों ने इस अभियान के महत्व को समझते हुए अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की सहमति से सचिव भुवन पंड्या , गौ भक्त पत्रकार दीपक श्रीमाल, व्यवस्थापक श्री दीपक धीन्गरा ने पशु चिकित्सालय मे इस भरी गर्मी में आने वाले पशुपालकों एवं आगंतुक बंधुओं के लिए शीतल जल व्यव्स्था हेतु *वाटर कूलर स्थापित करने* निमित्त ₹15000/- का चेक विभाग को समर्पित किया ।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ विजय सिंह भाटी , डॉ अनुज बघेल उपनिदेशक, डॉ रतन बंसल , डॉ शेखर बूटे , डॉ विशाल मेहता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारीयो की उपस्थिति मे विभाग को हस्तगत किया ।
उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों ने बांसवाड़ा गौशाला द्वारा समर्पित 15000/- के चेक को जनहित में समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया ।