संकट की घड़ी में अंतिम संस्कार करवा कर युवा कर रहे हैं मिसाल पेश
*दिनेश मेघवाल*
*युवाओ ने कोरोना संकृमित मृत्क का करवाया अंतिम संस्कार*
आबूरोड। कहते है जिसका कोई नही होता उसका भगवान होता है ओर जिसके हाथ से जो होना लिखा है वही होता है ऐसा ही उदारण आबूरोड के युवा पेश कर रहे है वो कोरोना संक्रमित मरीजो को अपने हाथो से विधी विधान के साथ अंतिम संस्कार कर रहे है। आज ग्लोबल ट्रोमा चिकित्सालय मे एक कोरोना संक्रमित कि मोत हो गई। मृतक के परिजन बाहर होने पर मृतक कि पोती है इन युवाओ से सम्पर्क किया जिसपर पालिका उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा स्वयंसेवी आकाश माली द्वारा नगरपालिका कि शव वाहीनी भेज कर शव को अमरापुरी शमशान लाया गया। वही पोती अर्चना कि मोजूदगी मे इन युवाओ ने अपने हाथो से मुतक का हिन्दु रिती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। वही मृतक के घर वालो ने पूरी अंतिम क्रिया ऑनलाईन देखी ओर सभी युवाओ का आभार व्यक्त किया। पालिका उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अभी तक हमारे द्वारा 11 कोरोना संक्रमित शवो का अंतिम संस्कार किया जा चुका है ओर आगे भी हम सभी अपनी सेवाये इसी प्रकार देते रहेगे। वह समाज सेवी आकाश माली ने बताया की जब जब संकट की घड़ी आई है तब तब युवा आए हैं आगे और हमेशा संकट की घड़ी में आते रहेंगे युवा आगे! इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा स्वयंसेवी आकाश माली प्रदीप मित्तल प्रेम शर्मा मौजूद थे !