कुशलगढ़ कस्बे में बांसवाड़ा मार्ग पर रिहायशी मकान में हादसा

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

 रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों लगी

कुशलगढ़ कस्बे में बांसवाड़ा मार्ग पर रिहायशी मकान में हादसा



 कुशलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में कुशलगढ़ एसडीएम ऑफिस के सामने कुशलगढ़ बांसवाड़ा मार्ग पर सोमवार सुबह 10 बजे करीब रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से किचन में आग लगने से रसिकभाई पुत्र राजमल कोठारी परिवार किचन में फर्नीचर जल गया। कुदरत का करिश्मा की वहां किचन में गेस की टंकी की नली में आग नहीं लगी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।घर का घरेलु सामान व फर्नीचर सहित जलने से पांच लाख के करीब के नुक़सान का मामला सामने आया है। साहस दिखाते हूए गैस टंकी का रेगुलेटर बंद कर दीया और गेस टंकी को निकाल दिया। घटना की सूचना मिलने पर कुशलगढ़ नगर पालिक का मौके पर दमकल  पहुंचा। आग पर काबू पाया पिडित धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि आग लगने पर किचन घर में खाने पीने का सामान सहित करीब पांच लाख रुपए का नुक़सान होना बताया वहिं मौके पर सूचना पर उप खंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार, पुलिस उपाधीक्षक संदीप शक्तावत,तहसीलदार नितिन मेरावत,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ललित राठौड़,नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, आयोजन समिति के सदस्य रजनीकांत खाबिया,पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ,दमकल इन्स्पेक्टर मनोज राव,दमकल कर्मियों में सुमित चरपोटा,

गणपतभाई,मंगल मचल,

सुरेश पंचाल,सुरेश,पिंटू,शक्ति आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts