धरोहर सेवा संस्थान ने तीन दिन में अब तक 500 लोगो को काढा वितरण किया

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

धरोहर सेवा संस्थान ने तीन दिन में  अब तक 500 लोगो को काढा वितरण किया


कुशलगढ़ उपखंड मे धरोहर सेवा संस्थान ने कोविड़ की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए काढ़ा वितरण का कार्य किया जा रहा सोमवार को   उपखंड कार्यालय में और तहसील ऑफिस में कार्य कर रहे सभी स्टाफ को काढ़ा  पिलाया गया पिछले तीन दिन से संस्थान यही कार्य कर रही  हैं, संस्थान ने अभी तक 500 लोगों तक काढा वितरण कर चुकी हैं उक्त जानकारी संस्थान की लीना ठाकुर ने दी।

फोटो कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को काढ़ा वितरण करते

टिप्पणियाँ
Popular posts