नवनियुक्त पाटन थाना अधिकारी बृजेश कुमार तंवर ने किया हसामपुर का निरीक्षण

 नवनियुक्त पाटन थाना अधिकारी बृजेश कुमार तंवर ने किया हसामपुर का निरीक्षण


पाटन (सीमा सैनी):- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में नवनियुक्त पाटन थाना अधिकारी बृजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव का निरीक्षण  किया। थाना अधिकारी ने गांव मे क्वार्नटाइन किए हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया।ग्राम हसामपुर के सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तवर ने गांव की स्थिति के बारे में अवगत कराया और सरपंच ने आश्वासन दिया कि गांव में सही व्यवस्था बनाए रखेंगे और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा । सरपंच ने बताया कि ग्राम वासी कोरोना के प्रति जागरूक है।वह सरकार के नियमों का पालन करते हैं।सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर ने थानाधिकारी व उसकी पूरी टीम आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts