भारजा में शहीद भीम सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
आबूरोड! आबूरोड के निकटवर्ती भारजा में 2अप्रैल 2018 को SC/ST ऐक्ट की बहाली के लिए आंदोलन में शहीद हुए भीम सैनिकों की शहादत को नमन किया गया एवं डाॅ अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर डाॅ अम्बेडकर सेवा समिति तहसील पिंडवाडा अध्यक्ष मांगीलाल परिहार भारजा छगनलाल परिहार बाबुलाल गर्ग पुर्व BEO वीसाराम दुदाराम पुखराज, कालुराम दीपक परिहार रघुवीर छोटुलाल वीराराम रोहिन सागर रोहिन मोतीलाल रोहिन त्रिलोक रोहिन इत्यादि मौजूद रहे भीम सैनिकों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी एवं हमेशा इनकी शहादत को याद किया जाएगा !