शहर में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते चिकित्सा व्यवस्था सुधारने को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

 शहर में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते चिकित्सा व्यवस्था सुधारने को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन  



✍️ दिनेश मेघवाल


सिरोही/आबूरोड! शहर में बढ़ रहे करोना प्रकोप के चलते चिकित्सा व्यवस्था सुधारने को लेकर स्थानीय कांग्रेस पार्षद कैलाश माली अवनि जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पि सिंह सुमित जोशी सेवादल अध्यक्ष सुरेन्दर छावरा ओर कॉग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने तहसीलदार रामस्वरूप जोहर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोप अवगत करवाया की एक और तो राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस करोना महामारी के दौरान हर स्तर पर वार्ड पंच और पार्षद से लेकर सांसद व विधायकों तक वार्ता कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उसके विपरीत आबूरोड चिकित्सालय में आबूरोड शहर वासियों के लिए व्यवस्थाऔ में भारी लापरवाही है एकमात्र फिजिशियन डॉक्टर हिंडोनिया का आबूरोड से स्थानांतरण कर जिन डॉक्टर प्रदीप कुमार चौहान को लगाया गया वह इस महामारी के दौरान भी छुट्टी पर उतर गए आबूरोड अस्पताल के पास ना तो कोई एंबुलेंस है ना ही डॉक्टर व स्टाफ की संपूर्णता ज्ञापन में  जिले के आसपास के क्षेत्रों से नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों की व्यवस्था करने शहर के सैकड़ों लोग जो अपने घर पर इलाज करा रहे हैं उन्हें ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु एक व्यवस्था लागु करने राजकीय चिकत्सालय को दो से तीन एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराने  के साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में करोना पॉजिटिव आने पर उसके परिवारजनों की सैंपलिंग और घर पर आइसोलेट होने पर दवाइयां व चेकिंग की जाने वाली व्यवस्था को पुनः शुरू करवाने जल्द से जल्द मानसरोवर आइसोलेट वार्ड को 50 से 100 बेड की व्यवस्था संपूर्ण ऑक्सीजन इंजेक्शन व दवाइयों सहित शुरू करवाने की मांगे रखी गई कॉग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की तहसीलदार रामस्वरूप जोहर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया हे की एम्बुलेंस व्यवस्था ओर चिकित्सा विभाग द्वारा पॉजिटिव व उसके परिवारजनों की सैंपलिंग और दवाइयां व चेकिंग की जाने वाली व्यवस्था को जल्द ही सुचारु करवा दिया जायेगा एवं अन्य मांगो के सदर्भ में उचस्तरीय पर अवगत करवा कर जल्द से जल्द आमजन को राहत प्रदान करवाई जाएगी इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद कैलाश माली, अवनि जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह, सुमित जोशी, सेवादल अध्यक्ष सुरेन्दर छावरा, सचिव गजेन्दर काग, निजाम खान पूर्व पार्षद मोहमद असलम, समाज सेवी हरिओम शर्मा, और कॉग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी उपस्थित थे !

टिप्पणियाँ
Popular posts