थाने में आने वाले हर आमजन व पिडित को मिलैगी प्राथमिकता

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

इ8

थाने में आने वाले हर आमजन व पिडित को मिलैगी प्राथमिकता


बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर कुशलगढ़ सीओ सर्कल पुलिस थाना पाटन थानाधिकारी के रूप में रिजर्व पुलिस लाइन बांसवाड़ा से स्थानांतरित होकर पाटन थानाधिकारी के रूप मे सुभाषचंद्र परमार ने थानाधिकारी पद संभाला तथा स्टाफ से परिचय किया । 2014 बैच के सब इंस्पेक्टर परमार ने बताया कि अभी तक के कार्यकाल में अरथूना , चितौड़गढ़ सदर थाना, उदयपुर सुरजपोल, उदयपुर ग्रामीण परसाद थाने में थानाधिकारी पद पर सेवाएं दे चुके हैं इससे पहले भी परमार प्रशिक्षू थानाधिकारी के रूप में पाटन पुलिस थाना में तीन माह सेवाएं दी हैं ।परमार ने बताया कि पाटन थानाधिकारी के रूप में थाने में आने वाले हर पिडित और आमजन को त्वरीत सहायता और कानूनी न्याय प्रदान किया जाएगा साथ ही समय बेसमय होने वाली घटना दुर्घटना में मौताणा प्रथा पर भी सामाजिक जागरूक मौतबिरो और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अंकुश लगाने का काम किया जाएगा वहिं कोरोनावायरस संक्रमण महामारी पर भी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन और शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप पुलिस की और से जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।पाटन थानाधिकारी के रूप में नवनियुक्त थानाधिकार सुभाषचंद्र परमार ने आमजन से भी पुलिस को शांति और कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

फोटो पाटन थानाधिकारी नव नियुक्त थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार

टिप्पणियाँ
Popular posts