राज्यसभा सांसद डांगी आबूरोड रेवदर विधानसभा के दौरे पर -- जोशी

 राज्यसभा सांसद डांगी आबूरोड रेवदर  विधानसभा के दौरे पर -- जोशी


आबूरोड! सांसद नीरज डांगी 14 अप्रैल बुधवार से रहेंगे आबूरोड रेवदर के दौरे पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के निजी सचिव द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सांसद नीरज डांगी 14 अप्रैल बुधवार को प्रातः 9:00 बजे आबूरोड के दरबार स्कूल में गाँधी जीवन दर्शन समिति एवं राज्य  सरकार के उपखंड स्तरीय भारत रतन डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे उसके पश्चात 10:00 बजे मानपुर चौराहे पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे 10:30 बजे स्वरूपगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए 11:00 बजे नई भावरी स्वरूपगंज पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम एवं मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे आबूरोड के किवरली गांव  में मेघवाल समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे शाम 3:00 बजे रेवदर में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे उसके पश्चात सांसद डांगी शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रेवदर के देरोल, धान, नागणी ,ओर पोषित्रा पामेरा आदि क्षेत्रों में दौरा करेंगे व विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सांसद डांगी रात्रि 7:30 बजे रेवदर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जौलपुर के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम आबूरोड में करेंगे नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने सभी  आमजन व कार्यकर्ताओं से सांसद डांगी के दौरे में  राज्य सरकार की करोना गाइडलाइन की दिशा-निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना की अपील करी !


टिप्पणियाँ
Popular posts