सांसद डांगी के प्रयासों से पाली से होगी ऑक्सीजन आपूर्ति रेमिसिविर इंजेक्शन व मानसरोवर आइसोलेशन सेंटर को लेकर सांसद डांगी के आग्रह पर मंत्री ने दिए निर्देश

 सांसद डांगी के प्रयासों से पाली से होगी ऑक्सीजन आपूर्ति रेमिसिविर इंजेक्शन व मानसरोवर आइसोलेशन सेंटर को लेकर सांसद डांगी के आग्रह पर मंत्री ने दिए निर्देश




✍️  *दिनेश मेघवाल*


सिरोही जिले वासियों से इस कठिन समय में मिलकर काम करने व सावधानी बरतने की अपील करी डांगी ने


आबूरोड/सिरोही! सिरोही जिले में व्यापक रूप से फैल रहे कोरोना महामारी को लेकर आज राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ओर प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया और पाली कलेक्टर से वार्ता कर सिरोही जिले के लोगों के लिए राहत प्रदान करने की मांग रखी जिस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने चिकित्सा निदेशक ओर प्रशासन को निर्देश दिए जिससे जल्द ही सिरोही जिले में कोरोना के रेमिसिविर इंजेक्शन की पूर्ति सभी ब्लॉकों में सामान्य रूप से की जाएगी इसी तरह सांसद नीरज डांगी के आग्रह पर पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने रोजाना साठ ऑक्सीजन सिलेंडर सिरोही जिले को उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान करी पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने सांसद डांगी को आश्वस्त किया है कि मांग बढ़ने पर साठ से ज्यादा सिलेंडर भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जिससे आबूरोड रेवदर माउंट आबू पिंडवाड़ा सिरोही शिवगंज सहित जिले के सभी ब्लॉकों में ने सामान्य रूप से उपलब्धता कराई जा सके कार्यवाहक जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ओर आबू उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा से भी सांसद डांगी ने वार्ता कर आबूरोड के मानसरोवर में आइसोलेशन सेंटर को पुनः शुरू करने के निर्देश दिए जिस पर प्रशासन ने जल्दी सभी सुविधाओं सहित मानसरोवर में आइसोलेशन सेंटर चालू करने का आश्वासन दिया सांसद नीरज डांगी ने सिरोही जिले वासियों से इस कठिन समय में मिलकर काम करने व सावधानी बरतने की अपील करी डांगी ने जिले के सभी कांग्रेसजन प्रतिनिधियों से भी इस महामारी के दौरान आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि सांसद डांगी जिले की स्थिति पर नजर बनाए हुए है ओर सभी जनप्रतिनिधियो ओर प्रसाशनिक अधिकारियो से संपर्क साधकर आमजन को जल्द से जल्द राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे है।

टिप्पणियाँ
Popular posts