शाम छः बजते ही जावाल में हुआ सटडाउन

 शाम छः बजते ही जावाल में हुआ सटडाउन



✍️ दिनेश मेघवाल


सिरोही/आबूरोड! जावाल कस्बे में राज्य सरकार की गाईड़ लाइन के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा शाम छः बजते ही लॉकडाउन करवाया गया कस्बे के कबूतर चौक सदर बाजार, मैन रोड़ महाराणा प्रताप सर्कल गोल रोड़ अम्बेड़कर सर्कल जालोर रोड़ सहित सारी दुकाने बंद करवाई गई वही लोगो ने भी स्वयं आगे आकर शाम छः बजते अपनी दूकाने बंद की । वही ये दूकाने सरकार की गाईड़लाईन अनुसार सोमवार सुबह तक बंद रहेगी कस्बे में लॉकडाउन होने से मानों पुनः मई-जून 2020 वाले दिन लौट आए है हर तरफ सिर्फ सन्नाटा फसरा दिख रहा है वहीं दिन में कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु भौपू प्रचार से भी सन्देश दिया कि हमेशा मास्क पहने रखे सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हमेशा सैनीटाइजर का उपयोग करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts