प्रकतिक नाले को बंद कर किये जारहे अतिक्रमण के प्रकरण में पालिका प्रसाशन की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग

 प्रकतिक नाले को बंद कर किये जारहे अतिक्रमण के प्रकरण में पालिका प्रसाशन की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग 

✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! राज्य के एक मात्र पर्यटक स्थल माउन्ट आबू में दिनों दिन हो रहे निर्माणों से खत्म हो रही प्राकृतिक हरियाली ओर पर्यावरण को लेकर अब स्थानीय आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है प्राकृतिक नाले को बंद कर किये जा रहे हैं इस प्रकरण में पालिका प्रशासन की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ओर जिला कलेक्टर को भेजा ज्ञापन राष्ट्रीय मानव अधिकार सगठन राजस्थान इकाई प्रदेश महासचिव प्रवीण कुंदन ने कुम्हारवाड़ा रोड पर अग्रोहा स्थल के पास प्रकतिक नाले को बंद कर दिये जा रहे हैं इस प्रकरण में पालिका प्रसाशन की मिली भगत भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ओर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेज अवगत करवाया की पालिका के आयुक्त से लेकर पुरे प्रशासन को शिकायत के बाद भी दिन रात मलबा भर कर प्रकृतिक नाले को भरकर बंद किया जा रहा हैं ओर सरकारी भूमि पर तारबंदी कर कब्जा किया जा रहा हैं पर कोई कारवाही नहीं की गई इससे पालिका प्रसाशन की मिली भगत साफ-साफ स्पस्ट होता है राष्ट्रीय मानव अधिकार सगठन राजस्थान इकाई प्रदेश महासचिव प्रवीण कुंदन ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाए की जहा एक ओर गरीब जनता द्वारा रिपेरिंग ओर बाथरूम बनाने तक पर पालिका प्रसाशन  तोड़ फोड़ की कार्यवाही करने पहुंच जाता हे इस के विपरीत इस प्रकरण में आँखे मूंदे रखने से भ्रष्टाचार की बू आती हैं प्रवीण कुंदन ने ज्ञापन में चेतावनी दी की अगर सात दिवस में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे!

टिप्पणियाँ
Popular posts