बाघेर मैं जय हिंद क्रांति सेवा मिशन झालावाड़ की ओर से मेगा हाईवे पर आने जाने वाले राहगीर व बिना मास्क वालों का हाथ सैनिटाइजर करवा कर मास्क वितरित किय गय तथा राजस्थान सरकार की कोरोना महामारी गाइड लाइन के बारे में अवगत करवाया गया जिसमें बाघेर चौकी के हेड कांस्टेबल विजेंद्र गुर्जर कांस्टेबल ललित जय हिंद क्रांति सेवा मिशन झालावाड़ अध्यक्ष सत्यनारायण गौड उपाध्यक्ष जय यादव हिंदू जागरण मंच के जिला व्यामशाला प्रमुख रामभरोस पांचाल पत्रकार राकेश प्रजापत राकेश गोस्वामी चौथमल गुर्जर आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
बाघेर मैं जय हिंद क्रांति सेवा मिशन द्वारा वितरण