किस्ते नहीं चुकाने से परेशान होकर गिरवी रखा दिव्यांग प्रकाश का टेंपो छुड़ाकर आर्थिक मदद की


 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा


कुशला भील संगठन ने की आर्थिक मदद 

टेंपो मालिक दिव्यांग प्रकाश के लिए मदद के लिए आगे आया संगठन

किस्ते नहीं चुकाने से परेशान होकर गिरवी रखा दिव्यांग प्रकाश का टेंपो छुड़ाकर आर्थिक मदद की

 रविवार को नागनाथ महादेव मंदिर परिसर पर कुशला भील संगठन की बैठक संस्थापक महेश कटारा की अध्यक्षता में रखी गई इस मौके पर कुशला भील संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक दिव्यांग टेंपो मालिक प्रकाश कटारा जो कि टेंपो का मालिक है उसको 35000 की आर्थिक मदद की गई 

संगठन के संस्थापक महेश कटारा ने बताया कि प्रकाश कटारा के पास एक टेंपो है वह दिव्यांग व्यक्ति है उस टेंपो से उसके गुजर-बसर चलता है किसी कारण वंश  टेंपो के पांच किश्त बकाया चल रही थी जिसको लेकर फाइनेंस कंपनी के कार्मिक टेंपो खींचने वाले थे इस पर प्रकाश कटारा ने उस समय उसके टेंपो को ₹35000 में किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए गिरवी डाल दिया एवं उनसे उसने फाइनेंसर को पैसा भरा 

लेकिन  टेंपो गिरवी होने के कारण आए दिन जीवन यापन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था जब यह बात उसके ड्राइवर ने

 कुशला भील आत्मनिर्भर संगठन  के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचाई तो सभी  युवा साथी उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गए और सभी साथियों ने किसी ने ₹1000 की मदद कीऔर किसी ने ₹500 रुपए की मदद की एवं ₹35000 से टेंपो छुड़ाकर आज दिया गया  इस कार्य पर प्रकाश ने सबको धन्यवाद  अर्पित किया  तथा सदस्यों ने सकंल्प लिया कि  कोई ऐसा जरुरतमंद भाई हमारे पास आएगा हम सभी साथी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे 

उकाला निवासीसंगठन के कार्यकर्ता ऋषभ कुमार डामोर ने बताया कि कुशला भील आत्मनिर्भर संगठन पिछले 3 महीनों से बेरोजगार साथियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह से हमेशा मदद करता आ रहा है और यह हमारे संगठन की ओर से आठवीं आर्थिक मदद दिव्यांग प्रकाश कटारा के रूप में की गई कुशलगढ़ के हर्षवर्धन पंड्या के द्वारा भी  ₹1000 की आर्थिक मदद पहुंचाई गई।

भगतपुरा के बादर कटारा ,खैडपुर के उदय सिंह गणावा ,गला पड़ा लाल सिंह कटारा, कोठारिया अर्जुन कटारा, अमर सिंह पलासिया, श्याम लाल कटारा, कमल कटारा ,श्रवण लाल भाबोर, शैलेश डामोर, वीरेंद्र भाबोर, दिलीप डामोर ,मणिलाल कामोल, रामलाल भूरिया ,विजय माली ,राहुल डिंडोर, संजय नाथ, पुष्पेंद्र खड़िया,  चेतन सिंह कटारा ,अजय राज कटारा, विक्की भाबोर, राजेश कटारा , कपिल डिंडोर, सुरेश मईडा, कैलाश कटारा, रोबिन ,नवीन भगोरा, संतु अड्ड, प्रेम कटारा, विनोद खड़िया ,बुद्धि लाल मईडा विजय मच्छर एवं कुशला भील संगठन के कार्यकर्ताओं ने मदद की।

फोटो दिव्यांग टेपों मालिक प्रकाश कटारा को आर्थिक मदद करते कुशला भील संगठन के सदस्य

टिप्पणियाँ
Popular posts