किसान नेता टिकेट को हल भेट कर ज्ञापन देकर किया

 किसान नेता टिकेट को हल भेट कर ज्ञापन देकर किया 



आबूरोड!  आबूरोड पहुचे किसान नेता राकेश टिकेट का आज यहाँ कांग्रेस जनप्रतिनिधियो ओर पार्टी पाधिकारियो ने नगर अध्यक्ष अमित जोशी नगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ओर पार्षद कैलाश माली की अगुवाई में टिकेट को  किसानो के प्रतीक चीन हल भेट कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर आबूरोड किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नासिर पठान ओर खेत मजदूर युनियन के सचिव पूनाराम भील की ओर से कांग्रेसजनो ने किसान नेता राकेश टिकेट को ज्ञापन सोपकर हाल ही में हुई ओला बारी से जिले में खराब हुई फसल के मुआवजे ओर चना सरसो खरीद में पटवारियों की हड़ताल के कारण आ रही परेशानियों से अवगत करवाया इस मोके पर जिला कांग्रेस सचिव दिलीप शर्मा हरिओम शर्मा पूर्व उपप्रधान ललित सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर खान लक्ष्मीकांत चौहान जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद सचिव मनोज कुमार पार्षद अवनी जोशी कैलाश माली सुमित जोशी पूर्व पार्षद जेपी सिंह मोहम्मद शरीफ मोहम्मद असलम महामंत्री रमेश बंजारा अजय बंजारा महेश अग्रवाल सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे !


टिप्पणियाँ
Popular posts