आनंदपुरी क्षेत्र में अनियमितता पर कनिष्ठ सहायक निलंबित और सचिव को नोटिस जारी

 आनंदपुरी क्षेत्र में अनियमितता पर कनिष्ठ सहायक निलंबित और सचिव को नोटिस जारी

बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत झेर में चल रहे मनरेगा कार्यों में निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता पाए जाने पर कनिष्ठ सहायक मोतीलाल बामनिया को तत्काल निलंबित कर मुख्यालय जिला परिषद बांसवाड़ा किया गया।वहीं ग्राम विकास अधिकारी कालुराम डामोर के खिलाफ 17 सीसी का नोटिस जारी किया गया।डाटा इंट्री आँपरेटर के खिलाफ भी कार्यवाही की जारी है।बीडीओ चांगदेव सौपान ने बताया कि सोमवार को जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता नटवरलाल मेरावत व पंचायत समिति एईएन महीपाल कटारा ने ग्राम पंचायत झेर में चल रहे मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts