कुशलगढ़ बांसवाड़ा
मोहकमपुरा में सुबह से शाम तक अवैध शराब दुकानो का संचालन
सूचना के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं।
घाटा क्षेत्र में अवैध शराब दुकानें धडल्ले से संचालित
आबकारी विभाग सहित जिम्मेदार पुलिस प्रशासन सूचना के बावजूद नहीं कर रहे कारवाई
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के देहात के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र कहे जाने वाले इलाके में कोरोनावायरस संक्रमण महामारी में जहां सारा देश प्रदेश महामारी के विकट दौर से गूजर रहा है वहिं क्षेत्र में इस दौरान भी अवैध तरिके से बंधी बस्ती और कस्बों सहित गांवों में अवैध शराब दुकानो का संचालन धड़ल्ले से जारी है जहां नियमानुसार 11 बजे तक दुकानें एडवायजरी के तहत खोलने के आदेश है जहां दिनभर खुली रहने वाली अवैध शराब दुकानें अलसुबह से देर शाम तक संचालन होकर शराबियों का जमावाड़ा रहता है यहां बता दें कि मोहकमपुरा कस्बा वैसे अति संवेदनशील होकर इन दिनों पांच पाज़ीटिव केस भी सामने आ चुके हैं ऐसे में कस्बे में ना तो सेनीटाइजर का छिड़काव हुआ है वहिं एक दर्जन से अधिक अवैध शराब दुकानें तरालिया मार्ग पर संचालित है जहां खुलेआम देशी महुआ शराब की बिक्री होकर आम जन जीवन को नियम कायदे ताक में रखकर खतरे में डाला जा रहा है जहां स्थानिय थाना पुलिस को सूचना देने के बावजूद इन अवैध शराब दुकानें को कोरोना काल में भी बंद नहीं करने और कराने पर सवालिया निशान नजर आते हैं वहिं क्षेत्र के एमपी सीमावर्ती बड़ी सरवा,पाटन,छोटी सरवा के अलावा अधिकांश गांवों में अवैध शराब दूकानो का संचालन किया जा रहा है जहां जिम्मेदार आबकारी विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन कारवाई के नाम पर मूकदर्शक बने हुए हैं।