बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुंझुनू के तत्वाधान में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए ज्योति विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ स्काउट प्रभारी व स्थानीय संघ सचिव बंशीलाल प्रधानाचार्य सुरेश दाधीच विद्यालय में 5 परिंडे लगाकर शुरुआत की प्रदीप पालीवाल गजेंद्र पुरानिया जयप्रकाश घनश्याम मेघवाल कपिल टेलर सबको प्रतिज्ञा दिलवाकर परिंडे लगाने का आह्वान किया स्काउट सचिव बंशीलाल ने 101 परिंडे लगाने का लक्ष्य लिया साथ में कोरोना जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस की पालना करे कोविड 19का टीका अनिवार्य रूप से लगवावे  जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है तन मन से सहयोग किया जा रहा है ज्योति विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ मैं परिंडा अभियान की शुरुआत की जिसमें प्रधानाचार्य सुरेश दाधीच कुलदीप पालीवाल गजेंद्र बुडानिया जयप्रकाश घनश्याम मेघवाल स्थानीय संघ सचिव बंशीलाल ने परिडे बांधकर पानी डाला ओर कपिल टेलर ने पानी डालने का काम लिया संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी को धन्यवाद दिया ओर कहा कि यह बहुत बड़ा महान कार्य है।अपने लक्ष्य को प्राप्त करे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts