पंचायत समिति प्रधान एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी ने किया दौरा।
पाटन (सीमा सैनी):-पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी राजकुमार बांयला ने आज पंचायत समिति क्षेत्र डाबला जीलो श्यामपुरा बिहारीपुर एवं स्यालोदड़ा के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर वहां मौजूद स्टाफ एएनएम बीएलओ एवं रजिस्ट्रेशन का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एवं प्रधान ने बीएलओ को लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक करने के लिए कहा एवं लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है। एवं प्रधान सुवालाल के द्वारा बिहार से जीलो तक कोरोना वैक्सीन लगाने वाले पुरुष व महिलाओं को घर पर पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की एवं टीकाकरण केंद्र पर सरपंच एडवोकेट अनिल वर्मा एवं वार्ड पंच एडवोकेट महेंद्र सैनी की उपस्थिति की सराहना की।इसके बाद में स्यालोदडा पोस्ट पर जाकर लैब टेक्नीशियन मनोज यादव अमीलाल यादव से बाहर से आने वाले नागरिकों की कोरोना सैंपल के बारे में जानकारी ली। दौरे के दौरान प्रधान के साथ एडवोकेट राम लखन शर्मा रामकुमार यादव उपसरपंच बिहार हंसराज यादव इंद्राज एवं अन्य लोग उपस्थित थे।