धनारी गोलियां मे कोरोना टिकाकरण का हुआ आयोजन

 धनारी गोलियां मे कोरोना टिकाकरण का हुआ आयोजन 


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! आबूरोड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत धनारी के राजस्व ग्राम गोलियां में उप स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को कोरोना कोविड 19 टीकाकरण अभियान के दौरान वॉटरपंप चालक मोटाराम मेघवाल सहित ग्रामीणो ने वेक्सीन लगवाई एवं राज्य सरकार की गार्डलाईन के निर्देशानुसार जारी टिकाकरण अभियान के तहत जिला कांग्रेस महासचिव पिंकी मेघवाल ने लोगों से घर-घर जाकर अपिल की है  कि वेक्सीन लगवाने से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता मे वॄर्दि होती है एसे मे वेक्सीन लगवाने से घबराये नहीं बल्कि ये लगवाना हम सब के लिए सुरक्षित है वही ए.एन.एम संत्रा कुमारी ने बताया कि आपस मे दुरी बनाने व मास्क पहनने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की बात कही ईस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति देवी एवं आशा संहयोगिनी पर्बत देवी ने सहयोग किया और टिकाकरण को सफतापूर्वक सभी ने लगाया !


टिप्पणियाँ
Popular posts