बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे कुशलगढ़ क्षेत्र के काकनवानी गांव से दो सगे भाइयों का राजस्थान पुलिस में चयन
अभावों में रहकर की पढ़ाई जोश,जूनून और जज्बे से हासिल किया मुकाम
क्वालीटी अभावो की मोहताज नहीं होती दिल में कुछ कर गुजरने का जोश जूनून और जज्बा हो तो ऊपर वाला भी साथ देता है ऐसी ही सफलता की कहानी बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के काकनवानी गांव के दो सगे भाइयों की है
प्रवीण कुमार मुनिया ( बी.एड., एम. ए. राजनीति विज्ञान, NET-SET Political science,गोल्ड मेडल.गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा)तथा अरविन्द मुनिया ( बी.एड. ..science )रणसिंह मुनिया दो सगे भाइयों की है जो कि वर्तमान में बांसवाड़ा में कमरा किराए पर लेकर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।दोनों भाइयों का उदयपुर जिले से राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती 2019 में चयन हुआ है परिवार में चार भाई-बहन हैं जिसमें तीन भाई और एक बहिन है पिताजी रणसिंह ने पहले पन्द्रह साल तक सूरत में मजदूरी का काम करके सभी बच्चों को पढ़ाया जिनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई अब वर्तमान में बड़े बेटे राजकुमार के नौकरी लगने पर घर पर ही कृषि कार्य कर रहे हैं और बड़े भाई दोनों भाइयों को पढ़ाई करवा रहें हैं बड़े भाई राजकुमार पिछले दो साल से मध्यप्रदेश बैंक ऑफ इंडिया में में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में अब ठीक हैं। दोनों भाइयों के राजस्थान पुलिस में चयन होने पर गांव , पंचायत और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है वहिं वसुनी निवासी डॉ प्रवीण कटारा , ,पूर्व जेलर भवानीसिंह मईडा, पुलिस कांस्टेबल बदेसिंह मईडा,पारसिह भूरिया ,पूर्व सरपंच बलदेव मुणिया, मोतीसिंह मुणिया, भगतसिंह मुणिया पूर्व रेलवे कर्मचारी, व्याख्याता श्यामलाल मुणिया, व्याख्याता संजय मुणिया, दिलीप मुणिया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभुलाल मुणिया सहित गांव के लोगों ने दोनों भाइयों का पुलिस कांस्टेबल में चयन होने पर खुशी जताई है और परिवारजनों को शुभकामनाएं बधाई देकर खुशी व्यक्त की है।