ज्ञापन देकर पार्षद ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

 ज्ञापन देकर पार्षद ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी



✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! पार्षद अंजलि निखिल जोशी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी विनोद बंसल को ज्ञापन देकर ज्ञापन में बताया की वार्ड के प्राथमिक विधायल एवं पेंशनर भवन के आस पास के कई वार्डों का कचरा डाला जाता है इसी मार्ग से सब्ज़ीमण्डी एवं शिक्षण संस्था जाने का रास्ता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है और वार्ड में स्थायी सफ़ाई कर्मचारी लगाए जाए ताकि समस्या का समाधान हो जाए और खाद्य सुरक्षा में पात्र परिवारो के राशन चालू हो और वार्ड में सामुदायिक केंद्र बनावाया जाए ! वार्डवासियों के लिए सुलभ शोचालय एवं स्नानघर की व्यवस्था की जाए पार्षद जोशी ने अधिशासी अधिकारी को बताया कि शीघ्र इस समस्या का समाधान करे अन्यथा नगरपालिका का घेराव कर भूख हड़ताल की जाएगी इस दौरान वार्ड के ओमप्रकाश बराडा अशोक सेन मनोज मरमट गणेश बैरवा मुरारीलाल पंकज परिहार भरत सेन कमलेश चौधरी राजेश्वर सिंह राजेंद्र पुरोहित कपिल बावल विनोद परमार वंशदीप अग्रवाल ओम पुरी मुकेशपूरी निखिल जोशी रविंद्र परमार जयेश एवं कई वार्डवासी उपस्थित रहे एवं समस्याए बताई !

टिप्पणियाँ
Popular posts