भंवरदा में स्वयं सरपंच ने टीका लगवाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने किया प्रेरित


 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

ग्रामपंचायत मुख्यालय पर कोविड -19 टीकाकरण अभियान में आमजन को प्रेरित कर रहे जनप्रतिनिधि

भंवरदा में स्वयं सरपंच ने टीका लगवाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने किया प्रेरित

पूरे विश्व में दोबारा पैर पसार कर लगातार बढ़ती जा रही कोरोनावायरस संक्रमण महामारी को लेकर सरकार आमजन की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन करने के लिए देश सहित पूरे प्रदेश में कोविड -19 टीकाकरण अभियान चलाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है सरकार के दिशा निर्देश पर टीकाकरण के चरण के तहत शुक्रवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय पर केंप का आयोजन कर 45 वर्ष और अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाये गये कुशलगढ़ ब्लाक में बी सी एम ओ डा राजेन्द्र उज्जैनिया के दिशा निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम और ए एन एन सहित आंगनबाड़ी कार्मिको ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत भंवरदा पंचायत के राउप्रावि भोराज में टीकाकरण शिविर में पंचायत सरपंच तेरसिंह सारेल ने स्वयं कोविड टीका लगाया तथा सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की वहिं क्षेत्र की विभिन्न ग्रामपंचायतों में मुख्यालय पर केंप का आयोजन कर टीकाकरण किया गया इस दौरान मोहकमपुरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश डामोर,ए एन एम माहेश्वरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा चावडा,आशा शांति,सहायिका जोगा,स्कुल के मोहनलाल,गिरवरसिंह सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts