शादी वालों को मिली राहत, 2 दिन खुली रहेगी दुकाने

 शादी वालों को मिली राहत, 2 दिन खुली रहेगी दुकाने



✍️ दिनेश मेघवाल


सिरोही/आबूरोड! माउंटआबू पर्यटन नगरी माउंट आबू के बाजारों में रौनक खुली दुकानें सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने निकालें आदेश में जानकारी दी गई कि शादी के सीजन को देख 22 और 23 अप्रैल 2 दिन कुछ जरूरती दुकान खोलने की दी अनुमति l 

      शादी वालो को मिली राहत राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से स्थानीय हालातो के अनुसार राहत देने के तहत शादी वाले परिवारजनों की मांग पर सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर 22 व 23 अप्रेल 2 दिन माउंट आबू में शादियों से सम्बंधित दुकानों को खोंलने में कुछ छूट प्रदान की है l

इन दोनों दिन परचूनी कटलेरी, डेयरी, सब्ब्जी, मिठाई की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोल सकेंगे। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक ज्वेलरी रेडीमेट, गारमेंट, कपड़ा, बर्तन व टेलरिंग की दुकानें खोल सकेंगे ।

 यह आदेश 22 व 23 अप्रेल तक के लिए ही मान्य होगा और उसके बाद 18 अप्रेल को जारी आदेश के अनुसार ही अनुमत दुकानें ही तय समय पर खुल सकेगी। कोरोना गाइडलाइंस की पालना व्यक्ति व दुकानदार दोनों को पूरी तरह मानते हुए काम करना है अवेहलना पर ऐडमिनिस्ट्रेसन सख्ती से कार्यवाही की जावेगी बिना जरूरी काम किसी को घर से नही निकलना है और मास्क व दो गज की दूरी है जरूरी की कठोरता से पालना करनी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts