बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
कुशलगढ़ वार्ड नंबर 18 में हैंडपंप में निकला कृमी
नारू होने के संशय से वार्ड में मचा हड़कंप
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के कुशलगढ़ कस्बे नगरपालिका क्षेत्र के कुशलगढ़ रतलाम मार्ग वार्ड नंबर 18 राजेंद्र बाबु मार्ग स्थित सार्वजनिक हैंडपंप में पानी के साथ विगत कई दिनों से कृमी निकल रहे हैं जिसकी पुष्टि मंगलवार को स्थानिय निवासी रचितसिंह उर्फ लालु ने की बताया कि जब कार धोने के लिए हैंडपंप हिलाकर बाल्टी में पानी निकाला जिसमें कृमी निकला जिसकी जानकारी पीएचडी विभाग को दी गई जहां अधिकारी ने सेंपल सुरक्षित रखने और सुबह कार्मिक को भेजकर उदयपुर लेब में भिजवाने का आश्वासन दिया गया बताया कि रोड पर स्थित हैंडपंप से पीने का पानी का उपयोग गांव से आने वाले अधिकांश लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं इस बारे में सहायक अभियंता निखिल त्रिवेदी ने बताया कि इस बारे में स्थानिय वार्डवासी की और से जानकारी मिली है फोटो विडियो देखकर जमीन से निकलने वाले कृमी का अंदेशा है नारू जैसी कोई बात नहीं भारत से नारू का उन्मूलन पूरी तरह हो चूका है जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी सुबह। सेंपल लेने विभागीय कार्मिक को भेजकर अग्रीम कारवाई की जाएगी।
फोटौ विडियो कुशलगढ़ वार्ड 18 रतलाम मार्ग पर स्थित हैंडपंप जिसके पानी में लगातार निकल रहे कृमी
मंगलवार को पानी की बोटल में सुरक्षित रखा हैंडपंप से निकला कृमी