बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो
क्राइम इंफोर्मेशन ब्यूरो गुजरात राज्य का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रतन महल अभयारण्य परिसर में सम्पन्न
संस्थान निदेशक आर के उपाध्याय सहित सीआईबी जनरल सैकेटरी डॉ विश्वकर्मा ने दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के कोरोना में योगदान देने वाले वालिंटियर सम्मानित
सीआईबी निदेशक को राजस्थान के मानगढ धाम का इतिहास भेंट किया
राष्ट्र सेवा कृत संकल्प भारत सरकार द्वारा रजिस्ट्रड 543/12 क्राइम इंफोर्मेशन ब्यूरो (सीआईबी ) गुजरात राज्य जिला दाहोद क्षेत्र के सीआईबी जिला क्राइम रिपोर्टर,इंफोरमर सहित पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुजरात के दाहोद धानपुर क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध रतन महल रीछ अभयारण्य रेस्ट हाउस में सीआईबी निदेशक रमेश कुमार उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य व सीआईबी भारत के जनरल सेक्रेटरी डॉ डीबी विश्वकर्मा की अध्यक्षता तथा सीआईबी के राजस्थान संगठन प्रभारी व बांसवाड़ा प्रभारी जगदीश चावडा व गुजरात के प्रभारी अर्जुनसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जहां प्रशिक्षण शिविर में निदेशक उपाध्याय ने सीआईबी की जानकारी देते हुए बताया कि देश के विभिन्न 26 राज्यों में सीआईबी शासन प्रशासन के साथ मिलकर सहयोगात्मक पहल के साथ संस्था कै मूल उद्देश्य समाज में व्याप्त सांप्रदायिकता,घरैलू हिंसा,अपराध,अन्याय,भष्ट्राचार,आतंकवाद,उग्रवाद,नक्सली हिंसा,महिला उत्पीडन के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस व्यवस्था में सक्रिय योगदान देकर काम कर रही है ।संस्था देश की महान विभूति स्वामी विवेकानंद, सुभाषचंद्र बोस,सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों और ध्येय पर काम करते हुए देश भर में 70,000 सदस्य संस्था के साथ जुड़कर सक्रिय रूप से बिना किसी वेतन काम कर रहे हैं ।प्रशिक्षण को राजस्थान सीआईबी संगठन प्रभारी जगदीश चावडा ने भी संबोधित किया वहिं प्रशिक्षण के उपरांत गुजरात टीम और राजस्थान टीम की और से संस्था निदेशक को मानगढ़ धाम का इतिहास और साहित्य सौंपा गया।जनरल सैकेटरी डॉ विश्वकर्मा ने सीआईबी के राष्ट्रीय अपराध विरोधी साप्ताहिक क्राइम सच न्यूज अखबार से जुड़कर और खबरें भेजने के लिए भी रिपोर्टर से आग्रह किया साथ ही विस्तार से चर्चा की ।प्रशिक्षण के बाद सभी सदस्यों को हाथों हाथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। कार्यक्रम के सफल संचालन में गुजरात प्रभारी अर्जुनसिंह,दाहोद के रमेश भाई,केवल रोज भाई ,वलसाड के गोविंद भाई,किशन भाई,उमेश पटेल,भरत , बांसवाड़ा इंफोरमर सुभाष डामोर सहित सीआईबी की मातृ शक्ति की बहिने भी मौजूद रहीं । प्रशिक्षण के बाद में पदाधिकारीयो के साथ विश्व प्रसिद्ध रतन महल रीछ अभयारण्य का भ्रमण करने के बाद सामूहिक भोजन के बाद जय हिन्द के साथ बैठक का समापन हुआ।आगामी माह में राजस्थान प्रदेश की बैठक और प्रशिक्षण शिविर को लेकर चर्चा की गई।
फोटो गुजरात के रतन महल विश्व प्रसिद्ध रीछ अभयारण्य सभागार में सीआईबी निदेशक और जनरल सेक्रेटरी को मानगढ़ धाम इतिहास भेंट करते गुजरात सीआईबी पदाधिकारी
प्रशिक्षण शिविर मे सदस्यों और रिपोर्टर को प्रशिक्षण देते संस्था निदेशक