जगदीश चावडा ब्यूरो बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज के साथ
कांटों में गुलाब खिलते हैं कहावत को चरितार्थ कर दिया दिवगंत एमपी नीमच में टाइगर के नाम से जाने पहचाने वाले स्वर्गीय लक्ष्मण चारेल के सबसे छोटे बेटे उदयसिंह ने
टीक टोक और सोशल मिडिया पर डांस का विडियो वायरल होने के बाद डांस दिवाना ग्रुप टीम पहुंची नीमच झुग्गी झोपड़ी में
गरीब परिवार मे जन्मे हेमाल के बच्चे ने कर दिया गांव,क्षेत्र का नाम देश विदेश मे रोशन
जनतंत्र की आवाज पहुंचा पैतृक गांव भंवरदा में
टेलेंट किसी का मोहताज नहीं और करत करत अभ्यास के जडमति होत सुजान,रसरी आवत जात से सील पर परत निशान और कांटों में ही गुलाब खिलता है और खिलता रहेगा यह चरितार्थ कर दिया है राजस्थान प्रदेश के अंतिम दक्षिणी छोर जिला बांसवाड़ा के एमपी गुजरात सीमावर्ती कुशलगढ़ विधानसभा 166 के नान कमांड खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत भंवरदा में एक गरीब जनजाति परिवार में जन्मे उदयसिंह चारेल ने ।उदय को डांस का शौक बचपन से होकर करीब तीन साल पहले उसके पिता लक्ष्मण पिता देवा चारेल जिनको नीमच सब्जी मंडी में टाइगर के नाम से जाना पहचाना जाता रहा है ऐसे में लक्ष्मण चारेल करीब 15 साल से गांव भंवरदा से नीमच में मजदूरी करने जिसमें हेमाली का काम सब्जी मंडी नीमच में करने का काम शुरू किया उनकी पत्नि बिजु और चार बच्चे शांतु,प्रकाश,मुकेश और अंतिम सबसे छोटा उदयसिंह है जिनकी उम्र वर्तमान में 23 साल होकर बचपन से गरीबी देखी और पिता के साथ हेमाली का काम शुरू किया।बचपन से ही उदय को डांस का करारा शौक होने पर डांस करते देख किसी मित्र ने नीमच में झुग्गी झोपड़ी में डांस करते देख सोशल मिडिया सहित टीक टोक पर डाल दिया जिसे डांस से जुड़ी बड़ी बड़ी कंपनियों ने देखा और उदय की दिवानी हो गयी।सबसे पहले नीमच में गत फरवरी माह में डांस दिवाना ग्रुप बोम्बे पहुंचा तथा उदय सहित उसकी मां बिजु को अपने साथ बोम्बे स्टुडियो में ले जाकर उसका रिहर्सल देखा तथा उसका सिलेक्शन कर लिया जो आजकल कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ की इस होनहार प्रतिभा के हुनर की तारिफ गांव से लगाकर गली गली जिले,प्रदेश सहित देश में इन दिनों छाई हुई है ऐसे में अपने टेलेंट के दम पर उदय के जोश, जूनून और जज्बे को सलाम।उदय की प्रतिभा को मंच मिलने से गांव में खुशी का माहौल है भंवरदा पैतृक निवास पर उदय के मकान के चारों और कांटों की बागड लगी हुई है जहां खेत भी है बारिश के दिनों में उसकी मां बिजु और स्वयं उदय और भाई मिलकर खेती करते हैं तथा गांव और रिश्तेदारी में हाने वाले सामाजिक कार्यों में भी इनका परिवार नीमच से आकर भाग लेता है।उदय के टेलेंट पर भंवरदा सरपंच तेरसिंह भाई,हुकिया भाई,पेमला काकी,लालु भाई,बापु चारेल, मोहकमपुरा सरपंच नारजी भाई,सातलिया सरपंच जिथिंग भाई सहित क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया, कुशलगढ़ प्रधान कानहिंग रावत, कुशलगढ़ के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, कुशलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बबलु मईडा, उपाध्यक्ष नितेष बैरागी सहित खेड़ा धरती और कुशलगढ़ विधानसभा की जनता ने खुशी व्यक्त की है ।
फोटो विडियो लाइव
उदय सिंह पिता स्वर्गीय लक्ष्मण चारेल के पैतृक गांव निवासी भंवरदा से