राजस्थान सरकार की तरफ से की घोषणा। रिश्वत के बदले अस्मत मांगने वाले दरिन्दे एसीपी कैलाश चंद बोहरा को किया गया सेवा से बर्खास्त।


"

जयपुर: अस्मत के लुटेरे आरपीएस अधिकारी कैलाश चंद बोहरा को नौकरी से बर्खास्त करने की विधानसभा में हुई घोषणा।

राजस्थान सरकार की तरफ से शांति धारीवाल ने की घोषणा। रिश्वत के बदले अस्मत मांगने वाले दरिन्दे एसीपी कैलाश चंद बोहरा को किया गया सेवा से बर्खास्त।

यह था पूरा मामला..... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की महिला अत्याचार यूनिट में तैनात है RPS रिश्वतखोर कैलाश चन्द्र बोहरा।को एसीबी ने किया था ट्रैप। पहले परिवादी महिला से पैसे मांगे, फिर अस्मत के लिए बोला। अवकाश के दिन गलत इरादे से दफ्तर बुलाया और बदसलूकी करने का प्रयास किया। राजस्थान ACB के डीजी बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चल रही बड़ी मुहिम में एक और बड़ी कार्रवाई की गई थी। सोनी के निर्देश पर जयपुर में तैनात राजस्थान पुलिस महकमे के सीनियर पुलिस ऑफिसर आरपीएस कैलाश बोहरा को एसीबी ने ट्रैप किया था। कैलाश बोहरा पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से काम के बदले रिश्वत में उसकी अस्मत मांगी। एसीबी ने इसका पूरा सत्यापन किया तो मामला सही पाया गया और जैसे ही रविवार को एसीपी महिला की अस्मत से खेलने की तैयारी कर रहे थे तो ACB ने तुरंत उन्हें ट्रैप कर लिया। बड़ी बात यह है कि जिस पुलिस ऑफिसर को महिलाओं के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसी ने महिला की अस्मत मांगी आरोपी कैलाश बोहरा ईस्ट जिले में महिला अत्याचार यूनिट में तैनात था। एसीबी ने ACP कैलाश बोहरा को दबोच लिया था । जयपुर डीजी बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर एडिशन एसपी नरोत्तम वर्मा ने की बड़ी कार्यवाही ।


टिप्पणियाँ
Popular posts