निरंकुश हो गयी हैं शहाबंगज पुलिस प्रशासन, सत्ताधारी नेताओं का मिल रहा संरक्षण :अजय राय
आम फरियादियों
के साथ साथ अब चौथा स्तम्भ के साथ भी थानाध्यक्ष कर रहीं हैं दुर्व्यवहार
शहाबंगज, / फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात छोड़ दे सत्ता धारी नेताओं के संरक्षण में मामूली बात पर ही समाज के चौथे स्तम्भ के वरिष्ठ पत्रकार के साथ शहाबंगज थानाध्यक्ष द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अति दुर्भाग्यपूर्ण हैं उक्त बातें आज शहाबंगज थानाध्यक्ष के कथित दुर्व्यवहार की पत्रकारों के साथ होने की जानकारी होने पर शहाबंगज थाने के समक्ष ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के नेतृत्व में चल रहें धरना स्थल पर पहुँच कर आई पी एफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा!
उन्होंने कहा कि समाचार संकलन गए पत्रकार जो कि खनन विभाग द्वारा यहां ओवरलोड ट्रकों को रोका गया था और एक प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा ट्रक के पहिए से हवा निकालने के दौरान तस्वीर ली थी यह फोटो लेना थाना प्रभारी को नागवार लगा। पत्रकार के अनुसार उनके साथ अपशब्द का प्रयोग किया और फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थाना प्रभारी का यह रवैया चौथे स्तंभ के प्रहरी के हित में नहीं है।जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं!
ज्ञातव्य हो कि आज दर्जनों की संख्या में वरिष्ठ पत्रकार के साथ थानाध्यक्ष द्वारा हुयी दुर्व्यवहार की जानकारी होने पर शहाबंगज थाने के समक्ष जिले भर के पत्रकार के आने का सिलसिला शुरू हो गया और आकर चिलचिलाती धूप में थाने के सामने बैठ कर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे पहले तो प्रशासन द्वारा धमकी देने की कोशिश हुयी लेकिन पत्रकारों की एकजुटता देखकर प्रशासन बैकफुट पर आना पड़ा लेकिन ज्ञापन लेकिन जांच कर कार्यवाही करने का तहसीलदार के आश्वासन को पत्रकारों ने नाकार दिया अंत में एडीशनल एस पी व क्षेत्राधिकारी को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देना पड़ा! चिलचिलाती धूप के कारण कई पत्रकारों की धरना पर ही तबीयत भी खराब हो गयी तो तत्काल अस्पताल से डाक्टर बुलाकर उन सभी की रक्तचाप की जांच प्रशासन ने करायी!
आईपीएफ नेता अजय राय उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग उठायी