बांसवाड़ा राजस्थान से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
श्री राजपूत करणी सेना कुशलगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार
कुशलगढ़ नागनाथ महादेव मंदिर सभा भवन में आयोजित बैठक मे 36 कौमौ के उत्थान के लिए प्रयास का आह्वान किया
शनिवार को कुशलगढ़ कस्बे थांदला मार्ग स्थित नागनाथ महादेव मंदिर प्रांगण समर्थित सभा भवन में श्री राजपूत करणी सेना कुशलगढ़ कार्यकारिणी का विस्तार समस्त ठिकानों से पधारे राजपूत भाईयो की मौजूदगी में बैठक के आयोजन में किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव भंवरसिंह सलाडिया,अति विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह भुवासा,विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सिंह गनोडा,गढ़ी तहसील अध्यक्ष दिग्पालसिंह हिम्मतसिंह का गढ़ा,जिला आयोजक मंत्री जितेंद्र सिंह ठिकाना सोलज,जिला मिडिया प्रभारी चिराग सिसोदिया टामटिया आहडा सहित महेंद्र प्रताप सिंह झाला ठिकाना निपानिया की उपस्थिति में कुशलगढ़ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें पांच उपाध्याय दिग्विजयसिंह राठौड़ रामगढ़,सव्यसांचीसिंह राठौड़ कुशलापाडा, देवेंद्र सिंह राठौड़ कुशलापाडा, विक्रमसिंह राठौड़ लोहारिया बड़ा,करमेंद्रराज सिंह राठौड़ कुशलगढ़, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह राठौड़ लोहारिया बड़ा, सचिव हर्षवर्धनसिंह झाला ठिकाना निपानिया, महामंत्री दिपेश्वरसिंह शक्तावत, मिडिया प्रभारी अभिजित सिंह झाला निपानिया,संगठन मंत्री भारतेन्द्र सिंह शेखावत एवं कुलदीप सिंह राठौड़ ठिकाना बडवास छोटी,आयोजक मंत्री हर्षवर्धनसिंह राठौड़ रामगढ़, हितेंद्र सिंह राठौड़ बडवास, खेलमंत्री पुष्पराज सिंह शक्तावत कुशलगढ़, तहसील प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ कुशलापाडा,कुशपालसिंह राठौड़ ठिकाना झीकली को सर्वसम्मति से बनाया गया।बैठक में प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी से पधारे पदाधिकारियों द्वारा समाज को एकजुट बनाने एवं सशक्त समाज के लिए क्षत्रिय एवं क्षत्राणियो की संयुक्त भागीदारी लाने के साथ ही 36 कौमौ के उत्थान के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करने की बात पर विस्तार से चर्चा कर बात कही वहिं 13 जून 2021 को महाराणा प्रताप जयंती के सुअवसर पर मूर्त्ति अनावरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति का आह्वान किया।बैठक मंच संचालन गढ़ी तहसील अध्यक्ष दिग्पालसिंह हिम्मतसिंह का गढ़ा ने किया तथा आभार महेंद्र प्रताप सिंह झाला ठिकाना निपानिया ने व्यक्त किया।
फोटो कुशलगढ़ नागनाथ महादेव प्रांगण में श्री राजपूत करणी सेना कार्यकारिणी विस्तार के बाद सामूहिक रूप से पदाधिकारी और नवीन कार्यकारिणी सदस्य गण