युवा और नई पीढ़ी आजादी के इतिहास के बारे में पढ़ें - पारासर
आबूरोड! आजादी का अमृत महोत्सव दांडी मार्च कार्यक्रम आज जिला प्रशासन और जालौर गांधी जीवन दर्शन समिति के सयोजक पुखराज पाराशर और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मैं गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक पुखराज पाराशर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला अर्पित कर एवं पुष्प चढ़ाकर दांडी मार्च का आगाज किया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाराशर ने कहा कि युवा और नई पीढ़ी आजादी के इतिहास के बारे में पढ़ें कि किस तरीके से अहिंसात्मक रूप से इतनी बड़ी आजादी को राष्ट्रपिता ने कैसे प्राप्त किया यह बहुत ही कठिन और लंबी लड़ाई थी आज की युवा पीढ़ी और बच्चों को इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है कि यह समृद्ध भारत का निर्माण किस तरीके से हमारे महापुरुषों के बलिदान से हुआ और एक अखंड भारत बना इस अवसर पर जालौर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन में गांधीजी के आदर्शों पर चलकर एक राष्ट्र निर्माण की भूमिका में हम अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए इंसान में आत्मविश्वास होना चाहिए महात्मा गांधी के जीवन दर्शन अध्ययन गहराई से करेंगे तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बातें समझ में आएगी गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक पुखराज पाराशर ने इस अवसर पर महात्मा गांधीजी की जीवनी की किताबें बंटवाने की घोषणा करी इस अवसर पर जिले के कई जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी उपस्थित थे।