अंबेडकर सेवा समिति तहसील कार्यकारिणी की की घोषणा

 अंबेडकर सेवा समिति तहसील कार्यकारिणी की की घोषणा


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रामलाल परिहार के दिशा निर्देश अनुसार आज तहसील कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल की अध्यक्षता में गठित की गई जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुसेन तिरपुड़े अशोक चौहान रमेश बैरवा तोलाराम मेघवाल कैलाश डांगी सुलोचना परमार, वह तहसील उपाध्यक्ष भवर परमार नारायणलाल सोनल नवीन सांखला ललिता गरासिया राजूभाई राठौर, और तहसील महामंत्री राजेंद्र परमार, कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचाल, तहसील संगठन मंत्री राज लाठी चेतन चौहान जगदीश परमार मुकेश जीनगर गुमान सिंदल किरण रेगर रविंद्र परिहार, व सचिव अरुण कुमार सागर बेरवाल माधव मारू सुमित्रा परमार दीपक गोयल राजू परमार, तहसील प्रचारक भैरूलाल गोयल मनीष बैरवा भूराराम गरासिया जयंती मारू राजेंद्र सोलंकी लीला गरासिया, व तहसील मंत्री रतन रोहिन मिथलेश बेरवा शमशाद अली अब्बासी दिनेश परमार कपिल बावल, और तहसील मीडिया प्रभारी दिनेश मेघवाल कपूर कुमार मृत्युंजय जोगसन आदि ने डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति के आबूरोड तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारी मनोनीत किए गए उपरोक्त पदाधिकारियों की कार्यशैली और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल ने विधान अनुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर शपथ दिलाई और विश्वास दिलाया कि अंबेडकर सेवा समिति पूरे जिले में आबूरोड तहसील बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही समाज सेवा करते रहेंगे !

टिप्पणियाँ
Popular posts