आनंदपुरी क्षेत्र में टांसफार्मर चोरी में नाबालिग डिटेन, अन्य वारदातों में था शामिल

 आनंदपुरी क्षेत्र में टांसफार्मर चोरी में नाबालिग डिटेन,  अन्य वारदातों में था शामिल

आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के सेरावाला गांव में 5माह पूर्व हुई टांसफार्मर चोरी के मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया।जिसने पुछताछ में अपने साथियों के साथ कई अन्य वारदातें करना स्वीकार किया।सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि एक सितंबर 2020 की रात को सेरावाला गांव से टांसफार्मर चोरी हो गया था।जिस पर डिस्काँम जीएएन हरिश चन्द्र मीणा ने चोरी का मामला दर्ज कराया था।जिस पर पुलिस ने पूर्व में चोरी में शामिल अभियुक्त विजयपाल, सुखलाल को गिरफ्तार कर उनसे टांसफार्मर बरामद किया था।इस चोरी के प्रकरण में सम्मिलित नाबालिग को गुरुवार को डिटेन किया।उससे मनोवैज्ञानिक तरीक़े से पूछताछ की गई तो उसने टांसफार्मर चोरी के अलावा अपने साथियों के साथ अन्य वारदातें करना भी स्वीकार किया।जिसमें टामटिया गांव में टांसफार्मर चोरी व स्कूल के पास से पानी की मोटर चोरी करना,आमला गांव में टांसफार्मर चोरी करना, अभी चार-पांच दिन पहले नाबालिग अपने साथी शांतिलाल सहित अन्य साथियों के साथ गनोड़ा में मोबाइल की दुकान में चोरी की थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts