पोटलिया कुशलगढ़ की माया खड़िया को मिला वंडर वुमन अवार्ड

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

पोटलिया कुशलगढ़ की माया खड़िया को मिला वंडर वुमन अवार्ड



साधारण महिलाओं के असाधारण जज्बे को सलाम कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो से 21 प्रतिभाओ और संस्थाओं का सम्मान

अगर दिल मे कुछ कर गुजरने का जोश, जूनून और जज्बां हो तो प्रतिभा को कोई ना कोई मंच जरूर मिलता है और वे क्षेत्र ,गांव और जिले का नाम रोशन करती है ऐसी ही कहानी करीब पांच साल पहले कुशलगढ़ कस्बे में लोगों के घरों में साधारण काम करने वाली पोटलिया निवासी माया खड़िया की है जिसने प्रतिध्वनि संस्थान की ओर से कुशलगढ़ में चलाई जाने वाली सखी योजना में सीलाई अपनी प्रतिभा के दम पर सीख कर संस्थान में चलने वाली हर गतिविधि सीखी बता दें कि गत वर्ष कोरोनावायरस महामारी में प्रतिध्वनि संस्थान की और से करीब डेढ़ लाख मास्क बनाकर शासन प्रशासन को निशुल्क वितरण के साथ जरूरतमंद को निशुल्क और रियायती दर पर उपलब्ध कराये संस्थान के मास्क निदेशक डॉ निधि जैन के दिशा निर्देश पर दक्षिणी अमेरिका और फ्रांस तक पहुंचे जिसमें अकेली माया खड़िया ने 20,000 मास्क बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां शनिवार को उदयपुर में एफ एम रेडियो सीटी की और से आयोजित और इंडियन ऑयल,अर्थ स्कीन एवं फिटनेस , पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य रेस्पोंसर की और से संस्था के साधारण महिलाओं के असाधारण जज्बे को सलाम कार्यक्रम के तहत ज्ञान , चिकित्सा,कोरोना योगदान, समाजसेवी,न्यायिक, पुलिस प्रशासन के बिच योगदान सहित अन्य क्षेत्रो में कुल आई 1000 प्रविष्टियो में से 21 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रतिध्वनि संस्थान कुशलगढ़ सखी योजना को भी सम्मानित किया और डा निधि जैन की मौजूदगी में पोटलिया की माया खड़िया ने मंच पर सम्मान्न प्राप्त किया । कार्यक्रम मे अतिथि उदयपुर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंजु , उदयपुर महिला थाना अधिकारी चेतना , पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर एस के गुप्ता बतौर अतिथि मौजूद रहे ।इस दौरान प्रतिध्वनि संस्थान की निदेशक डॉ निधि जैन ने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है संस्थान की योजना का कुशलगढ़ में 31 मार्च 2016 से शुरू होकर सखी में अब तक 3500 महिलाओं, युवतियों और स्कुली छात्राओं ने आत्मनिर्भरता के लिए सीलाई, कढ़ाई, बुनाई , पेंटिंग,एप्लीक वर्क सहित अन्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर 500 से अधिक महिलाएं संंस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं के स्वरोजगार से जुड़ चुकी है पांच साल पहले माया खड़िया सीलाई सीखने आई थी इससे पहले वो लोगों के घरों में साधारण काम करती थी आज सखी में माया टैनर का काम कर रही है हर माह 8 से 10 हजार कमा लेती है ।

फोटो उदयपुर में रेडीयो सीटी की और से प्रायोजित प्रतिभा और संस्थान सम्मान कार्यक्रम में प्रतिध्वनि संस्थान की अगुवाई कर प्रशंसा पत्र लैती पोटलिया की माया खड़िया

टिप्पणियाँ
Popular posts