मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता महगाई की मार झेल रही हे - सांसद डांगी

 मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता महगाई की मार झेल रही हे - सांसद डांगी 


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोडासरा के निर्देश एवं सांसद नीरज डांगी के आहन पर देशव्यापी ऑनलाइन अभियान के तहत चलाये गए स्पीक अप अगेंस्ट प्राइस राइज  के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोडासरा सांसद नीरज डांगी के साथ ऑनलाइन अभियान में जुड़कर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी व पार्टी प्रवक्ता यासिफ पठान ने भाग लिया इस अवसर पर सांसद नीरज डांगी कहा की केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता महगाई की मार झेल रही हे केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आमजन पर महंगाई का बोझ डाल रही है अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत लगातार घटने के बावजूद पेट्रोल १०० रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है जहां 2014 में क्रूड ऑयल 108 डॉलर प्रति बैरल था फिर भी कांग्रेस शासन में पेट्रोल 71 रुपये और डीज़ल 57 रुपये में जनता को मिल रहा था, वहीं जब अब क्रूड ऑयल का दाम 61 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया है फिर भी मोदी सरकार आमजन से 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पे वसूल रही है सांसद नीरज डांगी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया की पांच राज्यों में चुनाव देखकर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर जो टैक्स कम करने की बात कर रही है उसे खुद के द्वारा बढ़ाए सारे टैक्स कम करके 2014 कांग्रेस के स्तर पर लाने चाहिए नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज कांग्रेस पार्टी देशव्यापी ऑनलाइन अभियान स्पीक अप इंडिया के एक नए संस्करण स्पीक अप अगेंस्ट प्राइस राइज  के तहत की शुरुआत में  मध्यमवर्गी, मजदूर, गरीब के लिए आवाज उठाई ओर कहा की कांग्रेस पार्टी सदैव देश की रीढ़ मजदूर ,गरीब जनता के साथ खड़ी है हमें एकजुट होकर आम एवं गरीब जनता के लिए आवाज उठानी चाहिए इस अवसर पर नगर कांग्रेस प्रवक्ता यासिफ पठान भी उपस्थित थे !

टिप्पणियाँ
Popular posts