समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य से ही सर्वोतम बाल हित संभव

 समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य से ही सर्वोतम बाल हित संभव



आनंदपुरी ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति की आमुखीकरण कार्यशाला मे हुआ विचार विमर्श

आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी ब्लॉक के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को सेव द चिल्ड्रन, वाग्धारा संस्था, बाल अधिकारिता विभाग तथा बाल कल्याण समिति के सयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति का आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ | कार्यशाला विकास अधिकारी की अध्यक्षता, सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रबन्धक, सेव द चिल्ड्रन के आथित्य मे सम्पन्न हुई ।  

कार्यशाला के प्रारम्भ मे विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामटे द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुये कार्यशाला की रूपरेखा, उद्देश्य, बच्चों से जुड़े मुद्दो पर समेकित प्रयास करने हेतु सभी को अपने विगत अनुभव एवं आगामी सक्रियता से कार्य करने का हेतु प्रेरित किया .      

सेव द चिल्ड्रन से सहायक प्रबन्धक श्री पंकज तिवारी ने बताया कि उक्त आमुखीकरण कार्यशाला मे बच्चों हेतु एक महत्वपूर्ण ढांचा जिसमे ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति का आमुखीकरण एवं गठन  प्रक्रिया से अवगत कराया जाना था, के बारें मे जानकारी प्रदान की. 

सेव द चिल्ड्रन के दिनेश कुमार द्वारा ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति कार्य, बच्चो के सरंक्षण के मुद्दे यथा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी आदि के बारें मे विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चो से जुड़े हुये मुद्दो और वर्तमान मे ब्लॉक के बच्चों की स्थिति से सभी को अवगत करवाया |

कार्य शाळा मे  बाल कल्याण समिति सदस्य मधुसुदन व्यास द्वारा बांसवाड़ा जिले मे जोखिमता पूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले  बच्चों की स्थिति तथा जन्म से ही कठिनाई मे जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों की स्थितियों  के बारें मे बताया.  साथ ही बाल कल्याण समिति के समक्ष आने वाले बच्चों की की जोखिमताओं से सभी को अवगत करवाया.  श्री व्यास ने अपने उद्बोधन में इस बात पर जोर दिया की ग्राम पंचायत स्तरीय बाल सरंक्षण समितियों का गठन तथा नियमित बैठक तथा पंचायतवार सभी देखभाल एवं सरंक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो की सूची संधारित करने तथा प्रत्येक पंचायत की बाल सरंक्षण कार्ययोजना  तैयार करने और इसी तर्ज पर ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति  की  योजना का निर्माण हो, ताकि जिले में ऐसे संकटग्रस्त बच्चो को उचित पुनर्वास एवं उनके अधिकारों की रक्षा हो सके

कार्यशाला में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आए प्रतिनिधि श्री कालु  राम जी ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे बच्चों से जुड़ी कई समस्याएँ है जिसके लिए हमे इन ढांचों को मजबूत करन होगा तथा सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से  शिक्षा से जोड़ने हेतु हर संभव प्रयास करने होंगे . 

कार्यशाला मे सेवानिवृत जिला कोषाधिकारी रवीद्र जी परगी ने सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया कि हमारे क्षेत्र मे वर्तमान मे कई सारी सामाजिक कुरीतियाँ पनप रही है जिसकी वजह से बच्चों का विकास एवं सुरक्षा एक चुनौती बन कर सामने उभरा है. कार्यशाला मे चाइल्ड लाइन के कमलेश बुनकर ने चाइल्ड हेल्प लाइन के बारें मे जानकारी प्रदान दी तथा मुसीबत मे  जीवनयापन करने वाले बच्चों हेतु बाल संरक्षण समितियों के साथ मिलकर कार्य करने की योजना साझा की । 

कार्यशाला में हेमंत आचार्य द्वारा पंचायत समिति आनंदपुरी मे ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति द्वारा किए जा रहे कार्य एवं गठन कि प्रक्रिया से सभी को अवगत करवाया | | कार्यशाला मे विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए हुये सरपंचों ने अपने द्वारा सामाजिक सुरक्षा अभियान मे विभिन्न कार्यों एव उपलब्धियों से सदन को अवगत करवाया तथा बाल संरक्षण समितियों को सुदृढ़ करने हेतु शपथ ली।  कार्यशाला में समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंच,सचिव,ब्लॉक शिक्षा कार्यालय प्रतिनिधि व सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे |

टिप्पणियाँ
Popular posts