विदेश जाने के नाम पर युवक हुआ ठगी का शिकार युवक ने थाने में न्याय की लगाई गुहार******

 विदेश जाने के नाम पर युवक हुआ ठगी का शिकार

युवक ने थाने में न्याय की लगाई गुहार******






हाटा कुशीनगर 

थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार अंतर्गत विदेश भेजने के नाम पर रामलौट प्रसाद पुत्र रामबचन शर्मा ग्राम भैंसला पोस्ट रिगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर निवासी युवक राजेश पुत्र छोटेलाल ग्राम रामपुर माफी पोस्ट हेमधापुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के द्वारा ठगी का शिकार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंट राजेश बिगत कई वर्षों से विदेश जाने के इच्छुक बेरोजगार लोगों को कार्य करने के लिए विदेश भेजने का काम करता है रोजगार के तलाश में रामलौट प्रसाद शिक्षित बेरोजगार युवक की मुलाकात बगल के गाँव पण्डितपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के युवक कौशल पुत्र रामदेव से हुई रोजगार हेतु विदेश जाने के लिए कौशल ने रामलौटप्रसाद से कहा कि मुझे एजेंट राजेश पुत्र छोटेलाल ग्राम पंचायत रामपुर माफी पोस्ट हेमधापुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ने हेल्पर के कार्य हेतु एक बार विदेश भेज चुका हैं इस बात से सहमत हो रामलौट प्रसाद मुकाम के तहत पंडितपुरवा के युवक कौशल के साथ कुसुम ट्रेनिंग सेंटर सोनबरसा बाजार जनपद गोरखपुर में एजेंट राजेश से मिला एजेंट ने रामलौट प्रसाद का पासपोर्ट ट्रेनिंग सेंटर पर जमा कर मेडिकल जांच शुल्क3500रुपये जमा करा लिया और मेडिकल जांच के लिए मिश्रा डायग्नोस्टिक सेंटर सिंघाड़िया गोरखपुर भेजवा दिया दोबारा मेडिकल जांच के नाम पर 6500 रुपये और विदेश भेजने के नाम पर नगद ₹50000 जमा करवा लिया 08/06/2019 को कौशल देश में हेल्पर के कार्य करने के लिए 2वर्ष की इम्प्लामेन्ट 2 घण्टे ड्यूटी के बदले बेतन के रूप में 500 अमेरीकन डॉलर देने की दस्तावेज तैयार किया जो अब तक युवक को विदेश भी नहीं भेजा रुपये और पासपोर्ट दोनों जप्त कर लिया रुपये और पासपोर्ट मांगने पर हुड़की धमकी दे रहा है ठगी का शिकार युवक रामलौट प्रसाद डरा सहमा थाना अहिरौली में तहरीर देकर सहयोग की गुहार लगायी ।।

टिप्पणियाँ
Popular posts