एक कदम आत्मनिर्भरता की और
जनजाति क्षेत्र कुशलगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने में सक्रिय
प्रतिध्वनि संस्थान (सखी योजना) कुशलगढ़ की और से समस्त देश वासियों,प्रदेश वासियों, वागडवासियो एवं क्षेत्र वासियों को रंगों के त्यौहार होली और धुलंडी की बधाई। हार्दिक शुभकामनाएं
अपील।।।
कोरोनावायरस संक्रमण महामारी बनकर बढ़ता जा रहा है सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हूए घर में रहकर त्यौहार मनाए ।शासन प्रशासन का सहयोग करें।
स्वयं सुरक्षित तो अन्य सुरक्षित।
शुभेच्छु ,,,,डॉ निधि जैन
निदेशक प्रतिध्वनि संस्थान।