बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
बांसवाड़ा डीएसटी और आंबापुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इरनिया बांसवाड़ा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
भारी मात्रा में शराब और केमीकल सहित अवैध शराब
निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जप्त
बांसवाड़ा पुलिस कप्तान कावेंद्र सिंह सागर के दिशा निर्देशन में बांसवाड़ा स्पेशल पुलिस टीम और आंबापुरा थाना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के झरनिया में मकान की आड़ में बने अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार करने के साथ भारी मात्रा में हाइरेंज की आवाज नकली शराब जप्त करने के साथ केमीकल,ड्रम,आरो मशीन सहित अन्य सामग्री जप्त की । आंबापुरा एस एच ओ किरेंद्रसिंह ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम डीएसटी और स्थानिय थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए झरनिया निवासी आरोपी वीर प्रताप सिंह पिता रणजीत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर सारी सामग्री जप्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच व कारवाई शुरू की ।टीम ने कुल 143 पेंटी शराब जिसमें रायल स्टेज ,ब्लाइंडर प्राइड सहित 310 बोटल खुली बोतलें जप्त की।
फोटो विडियो पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट ।बाइट आंबापुरा थानाधिकारी किरेंद्रसिंह