*रींगस . संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने किया रींगस अस्पताल का दौरा व्यवस्थाओं को देखकर जताई संतुष्टि आज दिंनाक 31.3.21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रींगस का श्रीमान संभागीय आयुक़्त डॉ समित शर्मा जी द्वारा निरिक्षण किया गया एवं हॉस्पिटल की ओटी शुरु करने में एवं कोविड 19 की ड्यूटी मे सराहनीय कार्य के लिये डॉ विनोद कुमार गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ सुखदेव सिंह महला,डॉ मनीष मीणा,डॉ जितेन्द्र यादव(सर्जन),डॉ प्रकाश धायल एवं श्री सांवरसिंह जी,श्री मोतीराम जी,श्री अशोक कुमार शर्मा,श्री चन्दन सिंह,सुल्ताना कुरेशी,सोनी देवी, श्री झाबरमल सैनी,श्री अनिल कुमार अग्रवाल ,श्री महेश कुमार चान्दीवाल,बीरू स्वीपर को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया ,जिसके लिये श्रीमान संभागीय आयुक़्त महोदय का बहुत बहुत आभार।यह सब सम्मानीय डॉ समित शर्मा जी,श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी जी एवं डॉ सी पी ओला जी एवं डॉ जे पी सैनी जी के मार्गदर्शन एव हॉस्पिटल स्टाफ़ के सहयोग से ही संभव हुवा है ,जिसके लिये सभी का हार्दिक आभार। इसी अवसर पर संभागीय आयुक़्त महोदय द्वारा भामाशाह के रुप मे हॉस्पिटल के विकास के लिये योगदान देने वाले भामाशाह,श्री आत्मप्रकाश जी एवं सुमन्त जी पारीक, श्री वैध शिंभूदयाल जी शर्मा, श्री पूर्णाराम जी बगड़िया,श्री अनुराग जी माथुर निदेशक RSWM रींगस,श्री मुनेश जी चंद्रा,निदेशक अक्ष ऑप्टि फाइबर रींगस,श्रीमान प्रदीप जी शर्मा निदेशक टैगोर शिक्षण संस्थान,श्रीमान मोतीराम जी जागिड़ DM मोटर्स बॉडी एवं पार्षद नगरपालिका रींगस ,श्रीमान पेमाराम जी चौधरी सेवानिवृत्त DYSP एवं अधय्क्ष वरिष्ठ जन सेवा समिति इत्यादि भामशहो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।माननीय संभागीय आयुक़्त डॉ समित शर्मा जी एवं सभी भामाशाहों एवं मेरे हॉस्पिटल परिवार के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ एवं सभी पत्रकार बंधुओं का ह्रदय की अतल गहराइयों से अशेष धन्यवाद। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी सैनी,श्री अमित जी शर्मा नगरपालिका उपाध्यक्ष रींगस सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं स्टाफ़ उपस्थित रहे। डॉ विनोद कुमार गुप्ता,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रींगस
एवं भामाशाहों का किया सम्मान*