बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो बांसवाड़ा
राजस्थान आदिवासी संघ की मीटिंग व जिला कार्यकारिणी का चुनाव
एडवोकेट महेश कटारा बने जिला अध्यक्ष एवं उदय सिंह गणावा जिला महामंत्री
रविवार को नागनाथ महादेव मंदिर परिसर में राजस्थान आदिवासी संघ की बैठक एडवोकेट महेश कटारा कुशला भील संगठन के संस्थापक कुशलगढ़ की अध्यक्षता एवं पीयूष खाट सचिव राजस्थान आदिवासी संघ के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मांगीलाल कटारा प्रदेश सचिव राजस्थान आदिवासी संघ व कैलाश खाट जिला अध्यक्ष युवा इकाई कैलाश निनामा ब्लॉक महामंत्री शिक्षक संघ अंबेडकर के विशिष्ट आतिथ्य में रखी गई
बैठक में अतिथियों के स्वागत पश्चात निम्न बिंदु पर वक्ताओं ने विचार रखे
1 समाज में शिक्षित युवाओं को समाज के प्रति सकारात्मक विचार रखकर चौमुखी विकास की ओर अग्रसर करना
2 टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में एसटी एससी का आरक्षण सुनिश्चित किया जाए इसके मंथन किया गया
3 कुशलगढ़ में कुशला भील की मूर्ति लगाने हेतु निर्णय
4 टीएसपी में कार्यरत नॉन टीएसपी के शिक्षकों को उनके मूल जिला में भेजने के लिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन देना जिसमें हमारे टीएसपी जिलों के बेरोजगारों को मौका मिल सके
5 टीएसपी के बेरोजगार आदिवासी युवाओं को बिना ब्याज का लोन सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाए जिससे अपना व्यवसाय स्वयं कर सके एवं हर बेरोजगार को प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया
6टीएसपी क्षेत्र में उच्च दर पर ब्याज वसूलने 10% या इससे ऊपर वाले सूदखोरों के विरुद्ध संघ द्वारा विशेष अभियान चलाकर एवं अधिकारियों को ऐसे ब्याज का धंधा करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया
7 अनुसूची पांचवी को सरकार द्वारा लागू करने की कार्यवाही अमल में लाना
8 प्रशासनिक पदों पर संपूर्ण राज्य का टीएसपी को अलग से आरक्षण प्रदान किया जाए जिससे यहां टीएसपी के लोग भी प्रशासनिक पदों पर आ सके अनुसूची पांचवी के तहत टीएसपी के जनजाति आदिवासियों के लोगों का जल जंगल जमीन के हक को दिलाने का निर्णय लिया जाए समाज की कुरीतियों डीजे साउंड पर पाबंदी नशा मुक्ति बालिका शिक्षा को बढ़ाना भांगजड़ा प्रथा आदि को बंद करने का निर्णय लिया गया 11 माही का पानी कुशलगढ़ विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र में लाने के लिए सतत प्रयास करना
12 टीएसपी क्षेत्र के समस्त विद्यालयों को मॉडल विद्यालय की तरह सुविधाएं प्रदान करना जिससे टीएसपी क्षेत्र के आदिवासी बालकों को सही शिक्षा मिल सके एवं आज के प्रतियोगिता में सफल हो सके इस तरह के निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
इस मौके पर राजस्थान आदिवासी संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपत जी भगोरा के निर्देशानुसार इस प्रकार से किया गया
जिला अध्यक्ष एडवोकेट महेश कटारा वर्तमान में संस्थापक कुशला भील संगठन कुशलगढ़ एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं को नियुक्त किया गया
2 जिला महामंत्री उदयसिंह गणावा
3 जिला उपाध्यक्ष कैलाश निनामा
3जिला उपाध्यक्ष मुकेश खाट शेष कार्यकारिणी का विस्तार आगामी समय में किया जाएगा साथ ही सभी नवीन जिला कार्यकारिणी का स्वागत साफा बांधकर प्रदेश सचिव मांगीलाल जी कटारा ने किया महामंत्री उदय सिंह गणावा उपाध्यक्ष मुकेश खाट का स्वागत संघ सचिव पियूष खाट ने किया
इस मौके पर बादर कटारा अर्जुन कटारा कसू कटारा सुनील डामोर श्यामलाल कटारा बुद्धि लाल मईडा कमल कटारा श्रवण भाबोर चिमनलाल शंकरलाल कटारा अनिल डामोर विनोद खड़िया रोहित राठौर दिलीप मचार वीरेंद्र भाबोर रवि माली सहित आदिवासी युवा भाई मौजूद रहे।
फोटो राजस्थान आदिवासी संघ नव निर्वाचित बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेश कटारा का स्वागत करते अतिथि