नो स्मोकिंग डे" के अवसर पर जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन।

 "नो स्मोकिंग डे" के अवसर पर जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन।






लखीमपुर खीरी:-





आज दिनांक 10.03.21 को "नो स्मोकिंग डे" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्त पुलिसकर्मियों को तम्बाकू सेवन के कुप्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें धूम्रपान न करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अपने कार्यालय/निवास स्थान/गांव/शहर/कार्य क्षेत्र को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाए रखने के महाअभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लेने व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वयं तम्बाकू का सेवन नहीं करने तथा समाज के सभी लोगों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने तथा भविष्य में अपने कार्यालय/निवास स्थान/गांव/शहर/कार्य क्षेत्र को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों को अनवरत रूप से जारी रखने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्प बद्ध रहने की शपथ दिलाई गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts