पायलट ब्रिगेड कार्यकारिणी का विस्तार

 पायलट ब्रिगेड कार्यकारिणी का विस्तार


पाटन (सीमा सैनी):-पायलट ब्रिगेड कार्यकारिणी का विस्तार पायलट ब्रिगेड राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुर्जर व जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सीकर जयराम गुर्जर ने किया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष दोराता  डोकन जिला उपाध्यक्ष रामनिवास यादव हसामपुर तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सैनी समाज सेवी धांधेला तहसील उपाध्यक्ष दीपेंद्र यादव राजपुरा को नियुक्त किया गया।जिला कार्यालय पायलट ब्रिगेड से रिटायर्ड अध्यापक उमराव यादव ने संस्था के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शीशराम यादव जयराम गुर्जर अजय जाट भूप सिंह यादव शीशराम सैनी विजय सैनी ने सभी को माला पहनाकर एवं मिठाई बांट कर स्वागत किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts