आमलीया आम्बादरा में प्लम्बर का तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

 आमलीया आम्बादरा में प्लम्बर का तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन


आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी पंचायत समिति के आमलीया आम्बादरा में राजीव गांधी केन्द्र पर स्किल्स डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। प्लम्बर प्रशिक्षण में आरएसएलडीसी एवं डब्ल्यूएस एसओ के माध्यम से 60 प्ररीक्षण दिया गया। मगन वर्मा ने बताया कि अपने क्षेत्र में रहकर कौशल विकास के रूप में अपनी आजीविका चलाने हेतु इन प्रशिक्षणार्थियों को तैयार किया गया है।इसमें महिलाओं ने भी इस  कौशल विकास का हुनर सीखा।तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र जारी किए। इस दौरान  सरपंच तुलसी देवी, पर्वत सिंह पारगी एवं वार्ड पंच तथा देवेंद्र सिंह जी शक्तावत, मगन वर्मा उपस्थित थे।तीन दिवसीय प्रशिक्षण पलंबर का डोमिन कंप्यूटर जयपुर की ओर से आयोजित किया गया था। जिसका संचालन भगवत प्रसाद जी सैनी ने किया पलंबर के प्रशिक्षण करता प्रवीण कुमार मालवीय ने किया एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का समापन किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts