बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। बेरोजगारो के लिए बनी कमेटी के साथ बेरोजगारो की समस्या का समाधान जल्द हो
कोटा
बेरोजगार युवाओं ने चेतावनी दी एक माह मे बेरोजगार युवाओं की मांगौ पर अमल नही तो
##हाडौती मे नौकरी नही तो वोट नही## अभियान की शुरुआत अगले माह से होगी।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनरतले बेरोजगार युवाओं का आन्दोलन जारी,बेरोजगार युवाओं के समाधान के लिए बनी कमेटी मे ऊर्जा मंत्री के बयान के बाद बेरोजगार युवाओं ने मंत्री के खिलाफ मौर्चा खोल दिया।और बेरोजगार युवाओं ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा।राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के
जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया का कहना है की ऊर्जा मंत्री के द्वारा जो बयान बेरोजगार युवाओं की गठित कमेटी मे दिया।जिससे बेरोजगार युवाओं मे आक्रोश,ऊर्जा मंत्री को अपना बयान वापस लेना चाहिए।और
ऊर्जा विभाग मे टेक्निकल हेल्पर की भर्ती की धोषणा 6000 पदो पर हुई उस की विज्ञप्ति,जल्द जारी करने का आदेश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को करना चाहिए।
बेरोजगार युवाओं ने पिछले दिनों जिला कलेक्टरी पर प्रर्दशन भी किया लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपना बयान वापस नहीं लिया जिसे देखते हुए बेरोजगारो ने आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर श्री उज्जवल राठौड़ को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी बेरोजगारो की मांगौ का निस्तारण जल्द आगामी समय मे नही होता है तो नौकरी नही तो वोट नही अभियान की शुरुआत हाडौती मे होगी।
ज्ञापन मे बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न मांगै रखी।
ऊर्जा विभाग मे टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति बजट धोषणा के अनुसार 6000 पदो पर,आयु सीमा छुट,के साथ जल्द जारी हो।
टेक्निकल हेल्पर की परीक्षा पुरी तरह पारदर्शिता के आफलाइन हो,भर्ती परीक्षा का पैर्टन 2013 का हो।
बेरोजगार युवाओं की समस्याऔ के सम्बंध मे गठित कमेटी की बैठक जल्द हो और बेरोजगार युवाओं की समस्या का समाधान जल्द से जल्द बैठक मे हो
बहारी राज्य का कोटा निर्धारित किया जाए।
जलदाय विभाग मे भर्ती प्रक्रिया शुरू हो।
भर्ती परीक्षाओं का कलेडर जारी हो।
फार्मासिस्ट भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी हो।
लम्बित भर्ती प्रक्रिया anm gnm 2013, पंचायत राज LDC 2013 भर्ती जल्द पुरी हो साथ ही बेरोजगारो के लिए बेरोजगारी भत्ते के शुल्क मे बढोत्तरी हो साथ ही अन्य कई मांग ज्ञापन मे शामिल बेरोजगारो की और से कि।