कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर। कक्षा 8 में पढ़ने वाले नालपाडा के कल्पेश ने कुंए में कूदकर बचाई जान

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर। कक्षा 8 में पढ़ने वाले नालपाडा के कल्पेश ने कुंए में कूदकर बचाई जान



सज्जनगढ़ पंचायत समिति के नालपाडा गांव में सोमवार सायं चार बजे की घटना

राष्ट्रीय पक्षी मोर जो कि उड़ने के बाद कुएं में गिरा जिसे कक्षा 8 में पढ़ने वाले नालपाडा गांव निवासी कल्पेश पुत्र नानकु भूरिया ने कुंए में कुदकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई।घटना सज्जनगढ़ पंचायत समिति के नालपाडा गांव में सोमवार सायं चार बजे की है प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार कुएं में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को देखते ही कल्पेश चिल्लाया जहां आसपास खेतों में फसल कटाई का काम करने वाले ग्रामीण दौड़ पड़े इतने में देखते ही देखते कल्पेश ने लबालब पानी से भरे कुएं में छलांग लगाकर मोर तक पहुंचा जहां बाहर खड़े ग्रामीणों ने रस्सी लटकाई और कल्पेश ने मोर के पांव बांधे तथा ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी को रस्सी के सहारे बाहर खींचा तथा रस्सी खोलते ही मोर फड़फड़ाकर जंगल की और उड़ गया।हर किसी ने कल्पेश की हिम्मत की दाद दी।

फोटो विडियो जगदीश चावडा जर्नलिस्ट जनतंत्र की आवाज ब्यूरो बांसवाड़ा

टिप्पणियाँ
Popular posts