पिता ने शादीशुदा बेटी के साथ जहर खाकर जान दी; 32 साल की दूसरी बेटी ने हाथ की नस काटी, हालत गंभीर

 *पिता ने शादीशुदा बेटी के साथ जहर खाकर जान दी; 32 साल की दूसरी बेटी ने हाथ की नस काटी, हालत गंभीर*



बीकानेर के धोबी तलाई क्षेत्र में रविवार की सुबह काफी भयावह रही। यहां एक पिता ने अपनी शादीशुदा एक बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। वहीं, 32 साल की दूसरी बेटी ने भी हाथ की नसें काटकर सुसाइड की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर है। उसे ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिवार ने ऐसा क्यों किया? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है।

धोबी तलाई में रहने वाले शौकत ने अपनी बेटी जोनिया (35) के साथ जहर खा लिया था। इससे दोनों की मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी बबली (32) ने अपने हाथ की नसें काट ली थी। उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को फोन पर शौकत और उसके परिवार के सुसाइड की खबर मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर जाकर देखा तो शौकत और उसकी बेटी जोनिया का शव पड़ा था, जबकि एक अन्य बेटी के हाथ से खून बह रहा था। उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। उसे गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बाप-बेटी का शव मोर्चरी में रखा गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा।


पत्नी की हत्या का आरोपी था पिता


आत्महत्या करने वाला शौकत पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी था। वह लंबे समय से जेल में था और कुछ समय पहले ही आया था। माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बेटियों के घर पर होने और स्वयं पर लगे आरोपों के चलते वो दबाव में था।


दोनों बेटियों की हो चुकी है शादी


पुलिस ने बताया कि दोनों बेटियां विवाहित थीं। जोनिया का ससुराल सीकर था जबकि बबली का डीडवाना। बताया जा रहा है कि दोनों बेटियां शादी के बाद से ही ससुराल नहीं गई थीं। दोनों अपने पीहर में ही पिता के साथ रह रही थीं। माचरा ने बताया कि इनके आपस में किसी विवाद को लेकर अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। धोबीधोरा क्षेत्र में इस घटना के बाद से लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि अचानक इस तरह शौकत कैसे आत्महत्या कर सकता है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि किसी तरह की पारिवारिक कलह के चलते ही यह कदम उठाया गया होगा।


जिसने बताया उसका फोन बंद


पुलिस को एक मोबाइल से लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके घटना के बारे में जानकारी दी गई थी। पुलिस अब उस नंबर पर कॉल कर रही है लेकिन वो स्वीच ऑफ है। पता लगाया जा रहा है कि यह फोन किसने किया था। पुलिस इस बात से इनकार किया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली बेटी ने ही पुलिस को फोन किया था

टिप्पणियाँ
Popular posts