होरी की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम . 18 मार्च को भरतपुर में

 भरतपुर 

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार भरतपुर इकाई द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी होरी की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम का


भव्य आयोजन 18 मार्च को एसपीएम नगर सेक्टर तीन स्थित प्रेम गार्डन मैरिज होम में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

 जार के जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा व महामंत्री सतपाल सिंह ने बताया कि पत्रकारों के होली मिलन समारोह कार्यक्रम में जिलेभर के पत्रकार होली का आनंद लेंगे और इस मौके पर कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा राजनेता, अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक भी शिरकत करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts