बांसवाड़ा राजस्थान से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
कुशलगढ़ विधानसभा 166 में 800 रूपये करीब की योजना से निर्माणाधीन योजना में नियम कायदे ताक में रखकर काम
वरसाला के ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।
बांसवाड़ा जिले की नान कमांड विधानसभा 166 कुशलगढ़ में प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की और से विधानसभा क्षेत्र की कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ पंचायत समिति के 409 राजस्व गांवों और इतने ढाणी मजरों में निवास करने वाली जनजाति बाहुल्य क्षेत्र की जनता को माही बांध से लिफ्ट के सहारे पानी की टंकिया और स्ट्रक्चर बनाकर पेजयल मुहैया कराने करीब 800 करोड़ की लागत और वितिय स्वीकृति के बाद काम धरातल पर शुरू हुए ढाई साल के करीब हो चुका है और इतना ही समय और लगना है ।योजना की टेंडरधारी कंपनी एल एन टी है जिसमें अधिकांश पेटी कांन्टेक्टर काम कर रहे हैं ।पाइप लाइनें डालने के बाद टंकी निर्माण व टंकियों के चारों और बाउंड्री वाल बनाने का काम प्रगति पर है जिसमें जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों की अनदेखी के चलते घटिया काम हो रहा है जिसका विरोध मंगलवार को घाटा क्षेत्र के वरसाला गांव में निर्माणाधीन वाटर स्टोरेज टंकी की बाउंड्री वाल निर्माण में सामने आया जहां पूरी बाउंड्री पर तीन दिन में पूरा सिमेंट प्लास्टर कर दिया गया जिसमें सिमेंट नाम मात्र के साथ तराई का नामोनिशान नजर नहीं आने पर ग्रामीण प्रेमसिंह,मोहन,खुमचंद,लखजी,
जिला, राजेन्द्र, लालू आदि के सही काम करने की बात पर कार्मिको ने खरी खोटी सुना दी और ऐसा ही काम होने और करने की बात कही ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार द्वारका कन्ट्रक्शन के कार्मिक निर्माण कार्य में मनमर्जी चला रहे हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया को भी लिखित शिकायत देकर गुणवत्ता युक्त और पारदर्शिता युक्त निर्माण कार्य कराने का आग्रह करेंगे।
फोटो विडियो 800 करोड़ की पेयजल योजना के तहत वरसाला गांव में पानी के चारों और बाउंड्री वाल पर घटिया सामग्री और बिना तराई का तीन दिन में किया प्लास्टर
बाइट जागरुक ग्रामीण प्रेमसिंह